बिजनौर, दिसम्बर 11 -- हल्दौर। ग्राम पंचायत सचिव की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने, सरकारी दस्तावेज फाड़ने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट बिजनौर के आदेश पर क्षेत्र के गांव मुकरपुर सती में विकास कार्यों की जांच हेतु अधिशासी अभियंता जल निगम बिजनौर, तकनीकी प्रशिक्षण हेतु संजीव कुमार तथा अवर अभियंता लघु सिंचाई को नामित किया गया था। सोमवार को संबंधित अधिकारियों द्वारा स्थलीय सत्यापन किया जा रहा था। इसी दौरान आरोप है कि गांव के विक्रम सिंह, धर्मेंद्र कुमार, तरुण और विपुल ने पहुंचकर पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के साथ गाली-गलौज की, सत्यापन प्रक्रिया पूरी नहीं होने दी, सरकारी कार्य में बाधा डाली तथा सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए...