देवरिया, फरवरी 1 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम।आंगनबाड़ी केंद्रों का बुरा हाल है। सीडीपीओ की निरीक्षण में कई आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले तो कहीं पर कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का अता-पता नहीं था। कई जगहों पर बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी। इस पर सीडीपीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अनुपस्थित पांच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व तीन सहायिकाओं का एक दिन का मानदेय बाधित कर दिया। बुधवार की सुबह करीब 10.15 पर बाल विकास परियोजना अधिकारी(सीडीपीओ)विश्वदीपक पांडेय प्राथमिक विद्यालय चमनपुरा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। यहां पर सहायिका माला देवी उपस्थित थीं जब कार्यकत्री हेमलता पांडेय अनुपस्थित मिलीं। यहां से सीडीपीओ रामपुर अवस्थी गए जहां पर दो कार्यकत्री सरिता देवी, गुड़िया देवी व सहायिका गीता अनुपस्थित थीं। पिपरा कनक, विशुनपुरा बाजार व शाहपुर ...