हमीरपुर, अक्टूबर 30 -- हमीरपुर, संवाददाता। तीमारदार से रिश्वत लेते सोशल मीडिया में वायरल हुए मुस्करा ब्लाक के गहरौली गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट को जांच में दोषी पाया गया है। सीएमओ ने उसके स्थानांतरण की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र लिखा है। उधर, फार्मासिस्ट ने दो लोगों के खिलाफ थाना मुस्करा में दो साल पुराने वीडियो को वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करने की तहरीर दी है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट नहीं लिखी है। बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गहरौली में सुनीत कुमार की फार्मासिस्ट के पद पर तैनाती है। दो दिन पूर्व सुनीत का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वह एक युवक से रुपए लेते हुए दिख रहा था। सीएमओ डॉ.गीतम सिंह ने वायरल वीडियो की जांच के लि...