देवरिया, दिसम्बर 28 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर काउंटर साइन फर्जी मिलने से आंगनवाड़ी सहायिका की सेवा समाप्त कर दी गई है। विकासखंड रामपुर कारखाना के करनपुर पचफेड़ा निवासी अलकेंद्र राव ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से गांव की आंगनवाड़ी सहायिका का स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर काउंटर साइन फर्जी करने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि करनपुर पचफेड़ा में तैनात आंगनबाड़ी सहायिका उषा देवी पत्नी सुरेश ने वर्ष 2004 में धोखाधड़ी करके जूनियर हाई स्कूल का स्थानांतरण प्रमाण पत्र एबीएसए रामपुर कारखाना, प्रधानाचार्य का व बीएसए का फर्जी मोहर व हस्ताक्षर लगा कर नौकरी प्राप्त कर ली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में मामला सही पाया गया। स्थानांतरण प्रमाण पत्र सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर कारखाना के फर्ज...