पीलीभीत, मई 24 -- शाहजहांपुर के जलालाबाद के एक बाबा को गोली मारकर घायल किये जाने का मामला पुलिस जांच में फर्जी निकला है। बाबा ने मनगढंत घटना बनाकर दूसरे पक्ष को फंसाने का काम किया था। बीसलपुर बरेली मार्ग पर बीते गुरुवार की रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में बाबा अभिषेक मिश्रा को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाबा ने बताया कि जलालाबाद के असरफ ने उसे गोली मारी थी। कोतवाली संजीव शुक्ला ने बताया कि बाबा शराब का आदी है उसे कुछ दिन पूर्व जलालाबाद आश्रम से भगा दिया गया था। 4 दिन पूर्व इसके बेटे की मौत हई थी। बाबा बरेली से शमीम के साथ रोडबेज बस से आया था और ईदगाह चोराहे पर चाय नाश्ता किया। अशरफ नाम का कोई व्यक्ति था ही नहीं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच में मामला पूरी तरह से फर्जी निकला है। इस म...