बदायूं, जून 23 -- उझानी, संवाददाता। कोतवाली के एसएसआई शिव कुमार मलिक ने फर्जी निकाहनामा प्रस्तुत कर पुलिस को गुमराह करने के मामले में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामला उस वक्त सामने आया जब कस्बा उझानी निवासी एक युवती की ओर से दर्ज मामले की जांच के दौरान थाना उसावां के म्याऊ निवासी आमीन ने इलाहाबाद के एक काजी द्वारा जारी किया गया निकाहनामा पेश किया। जांच में युवती ने निकाह से इंकार किया। एसएसआई शिव कुमार मलिक द्वारा की गई जांच में निकाहनामा फर्जी निकला। जिस काजी के नाम से दस्तावेज जारी किया गया था, वह पते पर मिला ही नहीं। न ही उस नाम का कोई काजी अस्तित्व में है। इसके बाद एसएसआई ने आमीन पुत्र शाकिर हुसैन अंसारी निवासी म्याऊ के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज तैयार कर गुमराह करने के आरोप में केस दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दु...