लखीसराय, अक्टूबर 14 -- कजरा, एक संवाददाता। मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के नयाटोला गांव के पास रविवार की रात मछुआरे तनीक महतो के पुत्र छट्ठू महतो की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को देर शाम तक छानबीन की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद वहां के स्थानीय सूत्रों से भी काफी तहकीकात की। पुलिस सूत्र बताते हैं कि पुलिस को छानबीन में कुछ लोगों पर हत्या करने का संदेह हुआ है। इस मामले में पहले पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। संभवत: मंगलवार को पुलिस इस मामले के कई संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी करेगी। हालांकि पुलिस अभी तक इस मामले में खुलकर कुछ नहीं कह रही है। एसडीपीओ शिवम कुमार ने यह आश्वासन जरूर दिया है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। ----- ग्रामीण बोले बहुत सीधा व्यक्ति था...