बिहारशरीफ, मई 29 -- जांच में पुलिस को चकमा देकर भागे कई वाहन, होगी कार्रवाई राजगीर डीएसपी ने भुई रोड में चलाया वाहन चेकिंग अभियान सिलाव, निज संवाददाता। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में सिलाव थाना की पुलिस ने गुरुवार को भूई रोड स्थित हलिमचक पुल के पास घंटों तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों बाइक और कई चार पहिया वाहन बिना कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट के पकड़े गए। एक बाइक चालक तो अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। डीएसपी ने बताया कि उस फरार बाइक के बारे में हर बिंदु पर जांच करने का आदेश सिलाव थानाध्यक्ष को दिया गया है, क्योंकि आशंका है कि वह वाहन या तो चोरी का हो सकता है, या चालक शराब पिए हुए हो सकता है, या फिर कोई अपराधी हो सकता है। जांच के दौरान कुछ वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में भी सफल रहे, लेकिन ...