सीवान, जून 27 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में टीबी उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इस क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगातार रोगियों की जांच और इलाज की जा रही है। मिले एक आंकड़े के अनुसार बीते मई महीने में आधुनिक मशीनों से सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में जांच के दौरान करीब 286 नए टीबी रोगियों की पहचान की गयी है। सबसे अधिक सदर अस्पताल में 53, जबकि सबसे कम नौतन में 7 रोगियों की पहचान की गयी है। इसके अलावा दरौली व रघुनाथपुर प्रखंड में 16-16 रोगियों के मिलने की पुष्टि की गयी है। बताया गया कि दो सप्ताह या इससे अधिक दिनों तक लगातार खांसी होना, खांसने पर खून या बलगम आना, कमजोरी, थकावट, वजन कम हो जाना, भूख कम हो जाना, भूख न लगना, बुखार रहना, रात में पसीना आना व सांस लेने में तकलीफ टीबी रोग का लक्षण हो सकता है। इस तरह के...