देवरिया, मार्च 1 -- गौरीबाजार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। इसे कुदरत का करिश्मा कहे या स्वास्थ्य जांच उपकरण की खराबी। डाक्टर की जांच में जिस मरीज का पल्स नही मिल रहा था, 45मिनट बाद उसे होश आ गया। जब सीएचसी के चिकित्सक ने पल्स काम नहीं करने की बात बताई तो तीमारदारों के पैर से जमीन खिसक गई। मेडिकल कालेज देवरिया में मरीज के होश में आने पर परिजनों ने राहत की सांस लिया। गौरीबाजार के पथरहट निवासी प्रियंका प्रजापति (21) शुक्रवार सुबह सो कर उठी तो उसके सिर में तेज दर्द हो रहा था। कुछ देर बाद वह अचेत हो गई। उसके पिता रामसमुझ प्रजापति ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर गांव के चौराहे से एक डाक्टर को बुलाया गया। जिसने इंजेक्शन लगाने के साथ दवा दी। किसी तरह का सुधार नही होने पर मरीज को लेकर सीएचसी पहुंचे। सीएचसी पर तैनात एक चिकित्सक ने मरीज का वीपी व पल्स की...