खगडि़या, जुलाई 29 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया नगर परिषद में कनीय अभियंता के पद पर लगभग 10 वर्षों तक कार्यरत रौशन कुमार के प्रमाण पत्र की जांच के दौरान डिग्री फर्जी पाया गया है। इस संबंध में राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड, बिहार के परीक्षा विभाग के डिप्टी कंट्रोलर नीतीश कुमार चौधरी ने गत 14 जुलाई त्को नगर सभापति अर्चना कुमारी को पत्र भेजकर बताया कि डिप्लोमा मार्कसीट/डिप्लोमा के वेरीफिकेशन की गई है। यह जाली और नकली है। वहीं उन्होंने भेजे पत्र में नप सभापति को अपनी ओर से आगे की कार्रवाई करने की भी बात कही है। नगर सभापति ने राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड बिहार को रौशन कुमार के डिप्लोमा मार्कशीट प्रमाण पत्र का सत्यापन करने को लेकर पूर्व में ही पत्र भेजा था। इधर मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट को ही जाली और फर्जी साबित होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप ...