अमरोहा, फरवरी 1 -- विकास कार्यों में अनियमितता बरतने व धनराशि का दुरुपयोग करने के मामले में जिले के छह ग्राम प्रधान फंस गए हैं। शिकायत पर कराई गई जांच में ग्राम प्रधान दोषी पाए गए हैं। कार्रवाई से पहले संबंधित ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी स्तर से कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है। डीपीआरओ पारुल सिसौदिया के मुताबिक जिले की अलग-अलग छह ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों की शिकायत बीते दिनों मिली थी। शिकायतें विकास कार्यों में अनियमितता बरतने व धनराशि के दुरुपयोग से जुड़ी थीं। जांच के लिए जिलाधिकारी ने जांच अधिकारी नामित किए गए थे। नामित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। बताया कि जांच में छह ग्राम प्रधान दोषी पाए गए। इनमें हसनपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव औसामाफी के ग्राम प्रधान लाखन सिंह, अमरोहा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम...