लखीमपुरखीरी, अगस्त 16 -- सहायक आयुक्त राज्य कर अधिकारी द्वारा संचालित फर्म की रैकी कर अस्तित्व विहीन पाए जाने पर मोहम्मदी कोतवाली पर फर्म मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आयुक्त द्वारा पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया गांव मस्तीपुर लौकी खेरा में सिंह एंटरप्राइजेज के मालिक बलवीर सिंह पुत्र जगतार सिंह द्वारा खरीद बिक्री कर 247.14 लाख रुपया का राजस्व नुकसान होना पाया गया है जिससे राजस्व के आंकड़े ऋणात्मक हो गए। मामले की जांच में बोगस सामान की खरीद बिक्री पाए जाने में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना एस आई विक्रांत चौधरी को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...