भभुआ, अप्रैल 7 -- स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वरीय अधिकारी को करेंगे रिपोर्ट ग्रामीणों ने एक माह से विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना बंद रहने की बात बताई अधौरा, एक संवाददाता। बीडीओ कुंदन कुमार एक माह में दूसरी बार सोमवार को कदहर कला उत्क्रमित मध्य विद्यालय की जांच की। जांच के बाद उन्होंने बताया कि पिछले बार की जांच में भी यह विद्यालय पूर्ण रूप से बंद मिला था। तब ग्रामीण और शिक्षकों के साथ बैठक कर समय पर विद्यालय खोलने, बंद करने, सभी शिक्षकों को स्कूल में बच्चों को पढ़ाई की बात कही गई थी। शिक्षकों का एक दिन के वेतन की कटौती करते हुए चेतावनी दी गई थी कि अगर दुबारा विद्यालय बंद मिला तो कार्रवाई होगी। लेकिन, आज भी विद्यालय बंद मिला। बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी कि विद्यालय में पिछले एक माह से मध्याह्न भोजन योज...