मधेपुरा, मई 1 -- जांच में थाने का विधि व्यवस्था बेहतर मिला: एसपी आलमनगर एक संवाददाता एसपी संदीप सिंह ने आलमनगर थाना का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि विभिन्न कांडों में वांछित अपराधियों की सूची सहित थाने में मौजूद गुंडा पंजी, डकैती पंजी, लूट पंजी व अन्य पंजियों का निरीक्षण किया गया है। वहीं थाना क्षेत्र में घटित विभिन्न कांडों का भी अवलोकन किया गया। एसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान थाने की कार्यशैली, विधि व्यवस्था सहित अन्य कार्य संतोषजनक पाया गया। मौके पर एसडीपीओ अविनाश कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...