सिद्धार्थ, अप्रैल 17 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए धान खरीद घोटाले की जांच में अब तेजी आ गई है। जांच में तेजी आने के बाद घोटाले में शामिल लोगों में हड़कंप है। मामले की जांच कर रही पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की नोटिस जिसके पास भी पहुंच रही है उसके दिलों की धड़कन बढ़ जा रही है। पुलिस टीम की रडार पर ऐसे 46 सौ किसान हैं, जिनके खाते में एफसीआई के धान खरीद खाते से पैसा गया हुआ है। पुलिस उनसे संपर्क कर सवाल जवाब कर रही है। सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए धान खरीद घोटाले की जांच का शिकंजा अब घोटालेबाजों पर कसने लगा है। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पहले तो उन किसानों का चिन्हित किया जिनके पास कम भूमि है और वह सैंकड़ों कुंतल से अधिक उपज बेचे हैं। इसके अलावा...