उन्नाव, नवम्बर 23 -- उन्नाव। विद्यालय कक्ष बनवाने के नाम पर 3.43 लाख रुपये विधायक निधि हजम करने वाले विद्यालय प्रबंधन की शिकायत आइजीआरएस पर शिक्षा विभाग में भी की गई। शिकायत के निस्तारण में 18 नवंबर 2025 को सफीपुर बीईओ अनीता शाह ने बीएसए को आख्या प्रस्तुत कर दी है। जिसमें बताया है कि जांच में पाया गया कि विद्यालय प्रबंधक के द्वारा कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्राथमिक स्तर की मान्यता प्राप्त की गई थी। प्रबंधक के द्वारा बताया गया मान्यता प्राप्त करने के समय दिए गए अभिलेखों में विद्यालय का संचालन टंकी के पास मेन रोड चकलवंशी पर हो रहा था। अब प्रबंधक बिना किसी अनुमति के स्कूल के संचालन स्थान में परिवर्तन करते हुये सरकारी विद्यालय के पास मेन रोड से अंदर पर संचालित कर रहे हैं। जांच में बीईओ ने विद्यालय के प्रबंधक को पूर्व व वर्तमान संच...