संतकबीरनगर, सितम्बर 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस की जांच में निमावां में युवती को घर में बंधक बनाकर लूट लेने की सूचना झूठी निकली। शिकायतकर्ता भाई ने बहन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण गलत फहमी में झूठी सूचना देने का जिक्र किया। 13 सितंबर के दिए गए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की मांग की। इसके साथ ही रविवार को लिखित रुप में माफीनामा दिया। एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि 13 सितंबर 2025 को शिकायतकर्ता मोहम्मद सलमान पुत्र गुलहसन निवासी निमावां ने पुलिस को सूचना दिया कि उसकी 19 वर्षीय बहन नाजरीन को बंधक बनाकर उसके घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई है। उक्त सूचना पर कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किए। इसके साथ ही शिकायतकर्ता व उसके परिवारीजन से पू...