गौरीगंज, सितम्बर 12 -- जांच में झूठी निकली पलिया पश्चिम में लूट की घटना महिला ने दो बदमाशों पर सो रहे पति पर स्प्रे डालकर लगाया था आरोप पुलिस की जांच में पीड़िता ने स्वीकार की गलत सूचना देने की बात कमरौली। संवाददाता बीते 9 सितम्बर की रात थाना क्षेत्र के पलिया पश्चिम में घर में सो रहे युवक पर स्प्रे डालकर व उसकी पत्नी को डराकर लूट करने की घटना सामने आई थी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच की तो लूट की पूरी घटना झूठी पाई गई। जिसके बाद महिला ने भी पुलिस को गलत सूचना देने की बात स्वीकार की। 10 सितम्बर को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पलिया पश्चिम निवासी सरोज कुमारी पत्नी गिरधारी लाल मौर्या ने बताया था कि 9 सितम्बर की रात वह बाथरूम से वापस आ रही थी तभी दो बदमाशों ने उसका मुंह दबाकर सो रहे उसके पति पर स्प्रे डाल दिया। जिसके बाद बदमाशों क...