बदायूं, नवम्बर 28 -- कछला, संवाददाता। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव करने आई महिला का आरोप जांच में निराधार निकला है। महिला पांच महीने की गर्भवती है। जिसे सुनियोजित ढंग से आशा के माध्यम से बुलाया गया था और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फिर प्रसव न करने का गलत तरीके से वीडियो बनाकर वायरल किया गया था। इसका खुलासा जांच को पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक सर्वेश कुमार ने किया है। जिसको लेकर कार्रवाई को पत्राचार किया है। रविवार को नानाखेड़ा निवासी तालिब की पांच महीने की गर्भवती पत्नी फातिमा पति और सास के साथ गांव की आशा के कहने पर अस्पताल (प्रसव केंद्र) आई थीं। जहां पर प्रसव पीड़ा होने का नाटक किया। जिसकी वीडियो बनाकर वायरल की गई। सोमवार की सुबह जांच को पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक सर्वेश कुमार को फातिमा ने ही बताया कि वह पांच महीने की गर्भवती है।...