कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। केस्को के स्मार्ट मीटरों के तेज चलने की शंकाओं को दूर करने के लिए लगाए गए मीटरों में छह की रिपोर्ट गुरुवार को मिली। इसमें यूनिटें बराबर मिलीं। उपभोक्ताओं के संतुष्ट होने पर पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर उनके परिसरों से उतार लिए गए। कोई भी उपभोक्ता, जिसे लगता है कि उसका स्मार्ट मीटर तेज चल रहा है, वह केस्को में आवेदन देकर इलेक्ट्रॉनिक चेक मीटर से रीडिंग चेक कर सकता है। इसके अलावा जहां स्मार्ट मीटर लग रहे हैं, वह भी चाहें तो पहले से लगे इलेक्ट्रॉनिक मीटर और लगने वाले स्मार्ट मीटरों की यूनिट महीने या दो महीने लगाकर मीटर की गति जांच सकते हैं। केस्को के मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि आवास विकास हंसपुरम की मीनाक्षी शर्मा के दोनों मीटरों में 626 यूनिट बराबर मिली। इसी तरह हंसपुरम आवास विकास के ...