हाथरस, सितम्बर 17 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। आकाश करोड़ों रुपये आने के बाद शायद खुद ही अपने जाल में फंस गया। पैसा आते ही उसने नई महंगी बाइक निकाली। अपने दोस्तों को लाखों रुपये का कर्ज बांट दिया। इससे लोगों को शक हुआ कि आखिर उसके पास पैसा कहां से आया। मामला पुलिस तक पहुंच गया। आकाश वैसे तो मिठाई की दुकान करता है। सुबह दुकान पर ही नाश्ता बेचता है। उसके परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। पिता की मृत्यु हो चुकी है। उसने कुछ समय पहले ही किराये की दुकान लेकर काम छोटा मोटा कारोबार शुरु कर दिया,लेकिन अचानक उसके दिमाग में धोखाधड़ी का प्लान आ गया। उसने खाता खुलवाकर पूरी योजना के साथ बैंक को मोटा चूना लगा दिया। मगर अब वह कोतवाली सदर पुलिस और एसओजी की गिरफ्त में आकर फंस गया। इनसेट महंगी कंपनी की खरीदी पहले बाइक आकाश ने सबसे पहले मंहगी कंपनी की एक नई ...