बाराबंकी, सितम्बर 16 -- दरियाबाद। इंटरलाकिंग में पीली मिट्टी डालकर निर्माण करने के मामले में तीन सदस्यीय टीम की जांच में अनियमितता सामने के आने के बाद कोई सुधार और कार्रवाई नहीं हुई है। गोकुला मजरे मुरारपुर गांव में बन रही एक इंटरलाकिंग में भी वही खेल हो रहा है। दरियाबाद के गोकुला मजरे मुरारपुर गांव में इंटरलाकिंग का निर्माण कराया गया है। दो इंटरलाकिंग बनाई गई है। यहां पर बनाई गई एक इंटरलाकिंग में बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत हुई। तीन सदस्यीय टीम ने जांच की। इसमें मिट्टी डालकर सड़क निर्माण कर देने की बात सामने आई। टीम ने एक सप्ताह पहले बीडीओ को जांच रिपोर्ट सौप दी। इस मामलें में कार्रवाई हुई न ही मानक के विपरीत लगाई गई इंटरलाकिंग में सुधार हुआ। दूसरी इंटरलाकिंग सड़क दो दिन पहले लगा दी गई। जानकारी के मुताबिक सड़क में फिर मिट्टी और पीली ई...