कुशीनगर, जुलाई 20 -- कुशीनगर। शासन की सख्ती और डीएम के निर्देश पर जिले में शुरू हुई अमान्य विद्यालयों की जांच में अजीबो गजीब पोल खुल रहा है। तहसील स्तरीय समिति की जांच में जिले में बिना मान्यता संचालित इंटरमीडिएट तक वर्षों से संचालित विद्यालय को टीम बंद करा रही है। वहीं पांच या आठ की मान्यता पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक कक्षाएं संचालित होते मिल रही हैं। वहीं मदरसे की मान्यता पर भी विद्यालय संचालित हो रहे हैं। जांच शुरू होते ही अमान्य विद्यालय संचालकों में खलबली मच गई है। डीएम कुशीनगर महेंद्र सिंह तंवर ने जिले में संचालित होने वाली अमान्य विद्यालयों की जांच के लिए शासन के निर्देश पर तहसील स्तरीय टीम का गठन किया है। इसमें संबंधित तहसील के एसडीएम, सीओ व बीईओ को शामिल किया गया है। टीम लगातार तहसील स्तर पर विद्यालयों की जांच कर रही है। जांच के ...