बक्सर, अप्रैल 14 -- युवा के लिए -- खुलासा डीईओ की जांच में सामने आयी गड़बड़ी, कहीं नहीं दिख रहा कार्य संवेदक से मिलीभगत कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है बक्सर, हमारे संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में आधारभूत संचरना को मजबूत करने के लिए विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किया गया। सभी विद्यालयों में बेंच-डेस्क, समरसेबुल, शौचालय आदि का निर्माण कराया गया। यह सभी कार्य अभियंता की देखरेख में कराया गया। परंतु इसकी सच्चाई अब उजागर होने लगी है। पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने कई विद्यालयों को निरीक्षण किया था। जिसमें अनियमितता सामने आई है। मध्य विद्यालय सवना के निरीक्षण में असैनिक कार्यों जैसे विद्युतीकरण, बोरिंग, किचेन शेड की मरम्मत आदि में अनियमितता मिली है। संवेदक से मिलीभगत कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है। कार्य पू...