सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश के क्रम में दीवाली त्योहार को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सोमवार को राबर्ट्सगंज नगर में दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान सरसों के तेल के दो, डोडा बर्फी का एक, बेसन का एक, दूध का तीन, नमकीन का एक, हल्दी का दो नमूना लेकर जांच के लिए राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया है। निरीक्षण के दौरान सात दुकानदारों को अब तक दुकानों में गंदगी, खाद्य सामग्री के रख-रखाव, हाइजिन संबंधी कमियों के दृष्टिगत सुधार-सूचना जारी की गई है। कार्यवाही के क्रम में रंगीन कचरी मूल्य 2620 रूपये, नमकीन 11000 रूपये व फु्रटजूस 2400 रूपये जो खाने योग्य नहीं था, को मौके पर नियमानुसार नष्ट करा दिया गया है। उत्तर मोहाल नगरपालिका क्षेत्र राबर्ट्सगंज स्थित उमेश कुमार ...