पडरौना, जून 29 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के डिबनी बंजरवा गांव के खास टोला के कोटेदार के खिलाफ आपूर्ति विभाग के तहरीर के आधार पर तमकुहीराज पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने घटतौली व कालाबाजारी का आरोप लगाया था। पूर्ति निरीक्षक तमकुहीराज के जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर डीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से घटतौली करने वाले कोटेदारों में हड़कंप की स्थिति है। तमकुहीराज तहसील के डिबनी बंजरवा के खास टोला में सस्ते गल्ले की दुकान जहरुद्दीन संचालित करते है। बीते गुरुवार को ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ एसडीएम तमकुहीराज को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि कोटेदार ने जून माह मे फिंगर लगाने के बावजूद राशन वितरित नहीं किया तथा गरीब लोगों मे वितरित होने वा...