मुंगेर, दिसम्बर 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता । अवैध शराब कारोबार की गुप्त सूचना पर सफियासराय थाना की पुलिस ने सोमवार की दोपहर एनएच 80 डीहटोला फरदा के समीप चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान एक हाफ डाला ऑटो से विभिन्न ब्रांड का 171 लीटर विदेशी शराब जब्त किया। पुलिस ने हरे रंग का ऑटो भी जब्त कर लिया है। हालांकि सड़क किनारे तलाशी करती पुलिस को देख ऑटो छोड़ कर चालक फरार हो गया। सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो की तलाशी के दौरान 18 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। जिसमें 97 बोतल 375 एमएल का स्टेरलाइन व्हिस्की 36 लीटर, 96 बोतल 375 एमएल का आईकोनिक व्हिस्की 36 लीटर, 72 बोतल 375 एमएल का रॉयल स्टै...