उन्नाव, जुलाई 12 -- उन्नाव। जिला कृषि अधिकारी शशांक चौधरी ने शनिवार को जिले की तमाम उर्वरक एवं बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक एवं बीज दुकानों पर स्टॉक, रेट बोर्ड, वितरण रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर कैश मेमो आदि की जांच की गई । किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक का वितरण कराया गया। जांच में अनियमितता पाए जाने व दुकान बंद किए जाने की स्थिति में 4 उर्वरक दुकानों में गुप्ता खाद भंडार असोहा, बालाजी खाद भंडार चंदनखेड़ा, इफको बाजार पुरवा व मिथिलेश बीज भंडार परियर को कारण बताओ नोटिस दी गई। जबकि चौरसिया कृषि सेवा केंद्र कालूखेड़ा असोहा का लाइसेंस निलंबित किया गया। उन्होंने उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर 9214848105 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दर्ज कराने की जानकारी।

हिंदी ह...