सीवान, अक्टूबर 13 -- पचरुखी। चुनाव को लेकर चलाए जा रहे जांच के क्रम में सहायक सराय थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक आरोपित को पकड़ा है। पकड़ाया आरोपी पुरानी किला पोखरा निवासी अफजल अली है। जिसकी गिरफ्तारी शनिवार की देर शाम सराय मोड से हुई है। पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार अफजल अली साल 2023 के एक आर्म्स एक्ट मामले में आरोपी है। जो पुलिस की गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। इसी बीच शनिवार की देर शाम पुलिस को आरोपी के सराय मोड पर मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली। तत्पश्चात पुलिस ने थानाध्यक्ष विकाश कुमार बिट्टू के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपी अफजल अली को पकड़ लिया। जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...