चित्रकूट, जनवरी 24 -- चित्रकूट। संवाददाता पुलिस एसआईटी ने एक बार फिर से अनियमित भुगतान के दौरान जिम्मेदारी निभाने वाले कोषागार के अधिकारियों व कर्मचारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर किया है। एक दिन पहले ही एसआईटी ने अब तक गिरफ्तार हो चुके 35 आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद अब एसआईटी फिर से छानबीन में आगे बढ़ रही है। शनिवार को सीटीओ का अतिरिक्त कार्यभार संभालने वाले वित्त एवं लेखा संवर्ग के एक अधिकारी से एसआईटी ने करीब दो घंटे पूछताछ की है। जिला पंचायत में वित्त एवं लेखाधिकारी रहे पंचानन वर्मा ने तत्कालीन वरिष्ठ कोषाधिकारी के अवकाश में जाने पर कई बार उनके दायित्वों का निर्वहन अतिरिक्त प्रभार के तौर पर किया था। उनके अतिरिक्त प्रभार के दौरान भी करोड़ों की धनराशि का अनियमित भुगतान पेंशनरों के खातों में पाया गया है। एसआईटी...