बगहा, नवम्बर 29 -- मधुबनी, एक प्रतिनिधि। जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी द्वारा शनिवार को मधुबनी प्रखंड में आवास योजना तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का जांच किया गया। जिसमें एक आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले तो दूसरे में बच्चों का भोजन नहीं बना था। जांच उपरांत पीजीआरओ बगहा राजीव कुमार ने बताया कि, प्रखंड अन्तर्गत चिउरही एवं धनहा पंचायत के प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों के आवास निर्माण के प्रगति की जांच किया गया। कुछ लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कराया जा रहा था। परंतु कुछ लोगों द्वारा अभी निर्माण नहीं कराया जा रहा था। जिनको शीघ्र निर्माण के लिए हिदायत दिया गया। वही जिनका प्रथम किस्त का आवास निर्माण हो चुका हैं, उनको दूसरी किस्त के लिए रिपोर्ट भेज दिया गया है। पीजीआरओ राजीव कुमार ने बताया कि, चिऊरही पंचायत के दो आंगनबाड़ी केंद्रों ...