गढ़वा, मई 9 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। सगमा प्रखंड के सोनडीहा पंचायत में अबुआ आवास योजना के घोटाले की शिकायत को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने गुरुवार को सोनडीहा गांव पहुंच कर मामले की जांच की। उस दौरान एसडीओ ने जांच के क्रम में बताया कि अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी। शिकायत पर एसडीओ सोनडीहा गांव के हरिजन टोला में पहुंचे। वहां उपस्थित अबुआ आवास योजना के लाभुकों ने पंचायत के मुखिया पति हनुमंत यादव पर आवास योजना स्वीकृत को लेकर तीस-तीस हजार रुपए लेने की बात कही। कई आवास लाभुकों ने बताया कि मुखिया पति और आवास योजना से जुड़े सभी लोगों ने आवास योजना दिलाने के नाम पर तीस- तीस ...