सीतामढ़ी, सितम्बर 20 -- शिवहर। शिवहर नगर के सदर अस्पताल रोड़ में स्थित विभिन्न निजी नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों का शुक्रवार को अधिकारियों के दल द्वारा जांच की गई। इसमें एक निजी नर्सिंग होम के संचालन में अनियमित पाए जाने पर उसे सील कर दिया गया। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय आदेश पर वरीय उप-समाहर्त्ता-सह डीपीआरओ अनुराग कुमार रवि एवं डॉ. राहुल द्वारा शिवहर नगर के सदर अस्पताल रोड स्थित क्लिनिकों की जांच की गई। डीपीआरओ ने बताया कि जांच दल द्वारा निरिक्षण के दौरान निजी स्वास्थ्य संस्थानों के आवश्यक शर्तों एवं सुविधाओं की जांच की गई। जिसमें संस्थान का पंजीकरण एवं वैधता, आधारभूत संरचना, मानव संसाधन, उपकरण एवं दवाइयाँ,अभिलेख एवं रिपोर्टिंग आदि की जांच की गई। जांच के क्रम में शिवांश हेल्थ केयर क्लिनिक, शिवहर में कई प्रकार की अनियमिताएं पाई गई। ...