गोपालगंज, फरवरी 17 -- गोपालगंज। समाहरणालय कार्यालय में सोमवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के तहत सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर संचालकों व चिकित्सकों को साक्षात्कार की सूचना भेजने का निर्देश दिया गया। डिप्टी सिविल सर्जन की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर आवेदनों की जांच के लिए कहा गया। डीएम ने कहा कि जांच प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता या लेनदेन की जानकारी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...