चंदौली, जुलाई 3 -- चंदौली, संवाददाता। सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ. सर्वेश गौतम ने बुधवार को सेंट जॉन्स स्कूल कटसिला परिसर में स्कूली वाहनों की गहन जांच किया। इस दौरान 25 में 18 वाहन अनफिट पाए गए। इसपर वाहनों का मौके पर ही चालान कर दिया गया। वहीं अनफिट वाहनों की स्थिति को देखते हुए एआरटीओ ने स्कूल के प्रधानाचार्य से कड़ी नाराजगी जताई। प्रधानाचार्य ने सफाई देते हुए कहा कि यह सभी वाहन बाहरी हैं। स्कूल के अधीन नहीं हैं। हालांकि एआरटीओ ने इसे दरकिनार करते हुए स्पष्ट किया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। एआरटीओ ने बताया कि परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। अब सड़कों के साथ-साथ स्कूल परिसरों में भी वाहनों की जांच की जाएगी। इसके लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। य...