अंबेडकर नगर, जुलाई 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के जलालपुर रोड पर सदरपुर में बिना पंजीयन संचालित क्लीनिक और पैरामेडिकल कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई हुई है। क्लीनिक को सील और पैरामेडिकल कॉलेज संचालित करने पर मुकदमा दर्ज हुआ है। नगर के सदरपुर में अरसे से बिना पंजीयन आरके हॉस्पिटल और उसके आड़ में अवैध पैरामेडिकल कॉलेज संचालित हो रहा था। कॉलेज छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा था। अलग अलग तिथियों में तीन छात्राओं ने इसकी शिकायत की। जांच में शिकायत सही मिली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शैवाल के निर्देश पर अकबरपुर के अधीक्षक डॉ नूर मोहम्मद ने फर्जीवाड़ा कर छात्रों को गुमराह करने वाले अवैध पैरामेडिकल संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की। उसके खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं आरके हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...