बक्सर, दिसम्बर 3 -- पेज तीन के लिए ------ फोटो संख्या- 19, कैप्सन- बुधवार को कार्यालय में इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग करते डीएसपी गौरव पांडेय। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर एसडीपीओ ऑफिस में बुधवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन हुआ। इसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद रहे। क्राइम मीटिंग में मौजूद सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय ने थानावार समीक्षा की। मुकदमों की स्थिति देखी। एसडीपीओ ने थानेदारों को अपने क्षेत्रों में लगातार गश्ती जारी रखने और मुकदमों के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जो लोग अपने मकानों में किरायेदार रखते हैं, वे अच्छी-तरह उनकी जांच-पड़ताल कर लें। शराबबंदी को लेकर विशेष सजगता बरतने को कहा। सीमावर्ती थानों के थानेदारों को इस मामले मे...