आदित्यपुर, मई 4 -- चांडिल,संवाददाता। नीमडीह की झिमड़ी घटना के मामले में पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच पड़ताल के बाद ही कोई कार्रवाई करें। निर्दोष को प्रताड़ित नहीं करें व कोई भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं हो। यह बातें राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने शनिवार को नीमडीह के जुगिलौंग में एक बैठक के दौरान कहीं। मालूम हो कि पिछले गुरुवार को एक युवक के द्वारा युवती को अगवा करने की बाद उत्पन्न तनाव के बाद पहली बार प्रदीप वर्मा शनिवार को नीमडीह के जुगीलौंग पहुंचे थे। झिमड़ी में निषेधाज्ञा लगने के कारण वे जुगीलौंग में झिमड़ी के पीड़ित परिवारों से मिले व उनकी बातों को सुनी। उन्होंने झिमड़ी में हुए घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा परिवार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। भाजपा झिमड़ी घटना में पुलिसिया कार्रवाई पर नजर रखे हुए है। ग्रामीणों ने सांसद से...