भागलपुर, दिसम्बर 4 -- जिला के निर्देश पर आयी जांच टीम ने प्रखंड के विभिन्न विभागों की गहन जांच की। डीडीसी सरफराज नवाज के नेतृत्व में जांच टीम ने सन्हौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली और एक विद्यालय की जांच की। जांच टीम के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी कन्हैया कुमार और अंचलाधिकारी रजनीश चंद्र राय भी थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला में जांच के क्रम में टीम ने इलाज करने आए लोगों से बात की। अस्पताल में रोगियों के बैठने की व्यवस्था, एंबुलेंस गाड़ी का नंबर दीवार पर लिखवाने और काउंटर पर रिलिंग की सुविधा देने का निर्देश दिया। टीम सन्हौला बाजार के जनवितरण प्रणाली की दुकान भी गई और डीलर नथमल साह के गोदाम में अनाज का स्टॉक और वितरण व्यवस्था की जांच की। टीम प्रखंड परिसर के बगल में उर्दू मध्य विद्यालय में जाकर छात्रों से पूछताछ क...