अमरोहा, जून 21 -- बीते सोमवार को रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अतरासी कलां में संचालित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट प्रकरण की जांच तेज हुई है। डीएम स्तर पर गठित की गई जांच टीम ने मृतकों के परिजनों संग घायलों से पूछताछ की है। फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। जांच समिति अध्यक्ष एडीएम वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट प्रकरण में जांच टीम ने मृतक महिलाओं के परिजनों के अलावा घायलों से पूछताछ की है। कई अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई अभी चल रही है। मामले में पटाखा फैक्ट्री संचालक को नोटिस भी जारी कर दिया गया है। बताया कि जल्द ही मामले की जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी। फिलहाल जांच के दौरान एक तथ्य साम...