मुरादाबाद, मई 11 -- उप निदेशक उद्यान और जिला उद्यान अधिकारी के बीच छिड़ी विभागीय जंग की रिपोर्ट सामने आने वाली है। रविवार को टीम के सदस्यों ने क्षेत्र में जाकर नीम के पौधे देखे। लहसुन की खेती करने वालों से बात की। खेतों से लेकर उत्पाद संरक्षित करने वाली जगह देखी गई। दोनों अफसरों के बयान दर्ज हुए और टीम ने किसानों से सीधी वार्ता की। देर शाम पर प्रकरण की रिपोर्ट तैयार करने का क्रम जारी रहा। मामले की रिपोर्ट विभाग के अपर मुख्य सचिव और निदेशक को सौंपी जानी है। विभाग की उप निदेशक पूजा सक्सेना ने डीएचओ बैजनाथ सिंह और वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया था। यह मामला शासन के ध्यान में आने के बाद विभाग के संयुक्त निदेशक राजीव कुमार वर्मा, डीडी विजय चंद्र और डीएम की ओर से नामित सदस्य एनआरएलएम के डीसी आरपी भगत को मामले की जांच सौंपी गई ...