जमशेदपुर, मई 7 -- बागबेड़ा में पाइपलाईन के लिए खोदाई करते समय मिट्टी धंसने से हुई कृष्णा बास्के की मौत के मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम ने मंगलवार को बागबेड़ा प्रधान टोला स्थित घटनास्थल का मुआयना किया। मौके पर जांच टीम में शामिल एनईपी निदेशक संतोष गर्ग, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता हमीरा सोरेन ने पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे की लंबाई, चौड़ाई और गहराई की मापी की। गड्ढे की गहराई छह फीट से अधिक निकली। फिर उन्होंने स्थानीय लोगों व प्रत्यक्षदर्शियों का बयान कलमबंद किया। उन्होंने बताया कि सोमवार को घटना के समय कृष्णा बास्के बिछाई गई पाइप लाइन में ग्रीसिंग कर रहा था। तभी ऊपर से मिट्टी का ढेर उस पर गिर गया जिसमें वह दब गया। दबा तो उसके साथ एक और मजदूर था, परंतु उसका सिर बाहर रह गया और उस...