अमरोहा, जून 19 -- डीएम निधि गुप्ता के स्तर से गठित की गई जांच कमेटी ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की जांच की। टीम ने विभिन्न बिन्दुओं पर जांच-पड़ताल की। जांच रिपोर्ट अब डीएम को सौंपी जाएगी। गौरतलब है कि बीते सोमवार को गांव अतरासी कलां में संचालित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद चार महिलाओं की मौत हो गई थी। कई अन्य महिलाएं घायल भी हुई थीं। उक्त घटना की जांच के लिए डीएम स्तर से एडीएम वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी में एडीएम वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार त्रिपाठी अध्यक्ष रहेंगे जबकि अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी व सहायक निदेशक, विद्युत सुरक्षा अमरोहा जोन सदस्य रहेंगे। बुधवार को जांच कमेटी ने घटना स्थल पर पहुंचकर गंभीरता से जांच की। फैक्ट्री में वि...