बक्सर, दिसम्बर 4 -- डुमरांव। हाई मास्क लाइट, डेकोरेटेड लाईट और सफाई उपकरणों की खरीद में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले जदयू नेता धीरज कुमार 15 दिसंबर को पुराना नगर परिवार भवन परिसर में धरना देंगे। जदयू नेता ने कहा कि वित्तीय अनियमितता के मामले में पहली सुनवाई के दौरान लोक शिकायत पदाधिकारी ने जांच टीम गठित करने की बात कही थी। लेकिन, दूसरी सुनवाई में जांच टीम का गठन करने से इंकार कर दिया। ऐसे में लोक शिकायत में परिवाद दायर करने का कोई लाभ नहीं मिल पाएगा। जांच टीम गठन से इंकार करने पर नाराजगी जताते हुए जदयू नेता एक दिवसीय धरना देने की घोषणा की है। बताया कि अनुमंडलीय लोक शिकायत का अंतिम फैसला आने के बाद अपील में जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...