कटिहार, नवम्बर 21 -- कटिहार, एक संवाददाता। कोढ़ा सीएचसी के फर्स्ट फ्लोर पर खुले आसमान में प्रसूता के प्रसव होने की खबर को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन ने जांच टीम गठित की है। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि जांच टीम को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। सीएस ने बताया कि जांच टीम जिसे भी दोषी पायेगी। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जायेगा। मालूम हो कि बुधवार को कोढ़ा सीएचसी में प्रसव को आई महिला को न तो भर्ती किया गया था और न ही उसे रेफर ही किया गया था। वेटिंग में सीएचसी के छत पर इंतजार कर रही प्रसूता का प्रसव हो गया था। प्रसूता के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...