विकासनगर, अक्टूबर 10 -- जहां एक ओर सरकार जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयासरत है, वहीं इन योजनाओं के अंतर्गत कार्य करने वाले ठेकेदार सरकार के इस प्रयास को पलीता लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्रामसभा मुंगाड़ में सामने आया है। जहां शिकायत के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों को पाइप लाइन में कई खामियां मिलीं। जिस पर अधिकारियों ने ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। एक वर्ष पूर्व ग्राम सभा मुंगाड़ में लगभग एक करोड़ तीस लाख रुपये की लागत से पाइप लाइन, पानी के टैंक आदि बनाने व पुराने टैंक को दुरुस्त करने के लिए जल संस्थान द्वारा निविदाएं आमंत्रित की गई थी। जिसके बाद एक ठेकेदार को टेंडर आवंटित कर कार्य शुरू कराया गया। कार्य के अंतर्गत पुरानी पाइपलाइन को बदला जाना था। स्रोत व गांव के पास टैंक चेम्बर निर्मा...