एटा, जून 8 -- एटा। जांच करने पहुंची टीम के सामने आरोपियों ने शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया। हमले में पीड़ित घायल हो गए। पीड़ित ने आरोपी प्रधान सहित आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली जलेसर के गांव नगवाई निवासी कुलदीप ने रिपोर्ट दर्जकराते हुए बताया कि गांव में हो रहे कार्यो में फर्जीवाडा, सरकारी धबन के गबन की शिकायत की थी। शिकायत पर पांच जून को जांच करने के लिए जिला सांख्यकी अधिकारी ग्राम पंचायत भवन पहुंचे। इस दौरान पुलिस भी उनके साथ थी। पीड़ित ने जांच अधिकारी से मौके का मुआवना करने को कहा। दरोगा ने कहा कि पांच-पांच लोग दोनों पक्ष से मौके पर जाएगे। जिसके बाद पीड़ित जांच टीम को साथ ले जाकर मौके पर हुए कार्यो को दिखाने के लिए लेकर जा रहे थे। आरोप है कि उसी समय वर्तमान प्रधान देवेश यादव ने चुपचाप कई लोगों को मौके पर बुला लिया। बत...