गोंडा, मई 15 -- रुपईडीह, संवाददाता। बेलवा बाजार में बुधवार को मनरेगा के तहत कराए कार्यों के जांच के लिए गठित टीम के सामने शिकायतकर्ता को ग्राम प्रधान ने मारा-पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़ित प्रताप नारायण दूबे ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान सहित दो लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामला विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत बेलवा बाजार से जुड़ा है। यहां के निवासी प्रताप नारायण दूबे ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि गांव में हुए मिट्टी पटाई व मनरेगा कार्यों के भुगतान में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त करते हुए उन्होंने डीएम से शिकायत की थी। डीएम नेहा शर्मा ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच राजस्व विभाग के कर्मचारियों को सौंपी थी। मौके पर पहुंची टीम के जां...