बिजनौर, मई 9 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र किरतपुर पर शिक्षकों के बीच हुए विवाद में जांच शुरू हो गई है। जांच के पहले दिन शिक्षक गौरव यादव सहित चार शिक्षक उपस्थित नहीं हुए। जबकि दूसरे पक्ष के शिक्षक आनंदपाल व अन्य ने बयान दर्ज कर दिए हैं। ब्लॉक संसाधन केंद्र किरतपुर में खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि की उपस्थिति में शिक्षक गौरव यादव वह आनंदपाल के बीच विवाद हो गया था। शिक्षक आनंदपाल ने दूसरे शिक्षक साथी गौरव यादव पर दुव्र्यवहार करने सहित गंभीर आरोप लगाए थे। पूरे प्रकरण की जांच के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने तीन सदस्य कमेटी का गठन किया कर दिया था। बीएसए ने जांच कमेटी से बीईओ सूर्यकांत गिरि को हटाकर नूरपुर की खंड शिक्षा अधिकारी को नामित किया था। गुरुवार को जांच कमेटी के सामने शिक्षक गौरव यादव और आनंद पाल को उपस्थित होकर अपने प...